रामगढ़ में पांडे गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार, 3 देसी पिस्तौल और गोली बरामद

पुलिस ने उस स्थान से विकास कुमार सिंह उर्फ विकी सिंह को गिरफ्तार किया उसके पास से एक देसी पिस्तौल, पांच जिंदा गोली से भरा मैगजीन मौजूद थे

News Aroma Media
2 Min Read

रामगढ़: जिला पुलिस ने छापेमारी कर पांडे गिरोह (Pandey Gang) के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन देसी पिस्तौल, पांच जिंदा गोली, हत्याकांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। यह जानकारी रामगढ़ SP पीयूष पांडे (SP Piyush Pandey) ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी।

रामगढ़ में पांडे गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार, 3 देसी पिस्तौल और गोली बरामद-Two miscreants of Pandey gang arrested in Ramgarh, 3 country made pistols and bullet recovered

उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि पतरातू थाना क्षेत्र के पतरातू बस्ती स्थित एक पेड़ के पास अपराधी (Criminal) किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

पुलिस ने उस स्थान से विकास कुमार सिंह उर्फ विकी सिंह को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देसी पिस्तौल, पांच जिंदा गोली से भरा मैगजीन मौजूद थे।

उसकी निशानदेही पर विजय नगर स्थित एक घर से दो देसी पिस्तौल, चार मैगजीन बरामद किया गया। विकास की निशानदेही पर पुलिस ने रसदा गांव में छापेमारी की और कपिल कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से बरामद बाइक R-15 JH 01 DP 6721 को जब्त किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

रामगढ़ में पांडे गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार, 3 देसी पिस्तौल और गोली बरामद-Two miscreants of Pandey gang arrested in Ramgarh, 3 country made pistols and bullet recovered

हरदेव कंस्ट्रक्शन और बितका बावरी हत्याकांड में इस्तेमाल हुई थी बाइक

SP पीयूष पांडे (SP Piyush Pandey) ने बताया कि मोटरसाइकिल R-15 JH 01 DP 6721 दो वारदातों में इस्तेमाल की गई है। पहली बार हरदेव कंस्ट्रक्शन के साइट पर गोलीबारी करने के लिए उस बाइक को अपराधी लेकर गए थे।

रामगढ़ में पांडे गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार, 3 देसी पिस्तौल और गोली बरामद-Two miscreants of Pandey gang arrested in Ramgarh, 3 country made pistols and bullet recovered

दूसरी बार बितका बावरी की हत्याकांड (Bitka Bawari murder case) में भी उसी बाइक का प्रयोग हुआ था।

Share This Article