बुजुर्ग मां को घर में बंद कर महाकुंभ चला गया बेटा-बहू, इंस्टाग्राम पर बना रही थी रील

Digital Desk
3 Min Read
#image_title

Ramgarh Locked elderly mother in the house for Mahakumbh bath: झारखंड के रामगढ़ जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक बेटे और बहू ने अपनी बुजुर्ग मां को घर में बंद कर महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज रवाना हो गए। इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) के न्यायालय ने वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम, 2007 के तहत सीसीएल कर्मी अखिलेश कुमार (बुजुर्ग महिला के बेटे) को नोटिस जारी किया है।

उन्हें 27 फरवरी को कोर्ट में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है। इस बीच, बुजुर्ग महिला अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।

बहू कुंभ यात्रा के दौरान बना रही थी रील, सोशल मीडिया पर पोस्ट किए वीडियो और तस्वीरें

घटना के बाद सामने आए सोशल मीडिया पोस्ट ने लोगों को और भी ज्यादा आक्रोशित कर दिया।

अखिलेश कुमार की पत्नी सोनी कुमारी ने कुंभ यात्रा के दौरान ट्रेन में अपने मायके की एक महिला के साथ इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट की, जिसमें ‘मेरे सजना और प्यार नहीं करना…’ गाने पर वीडियो बनाया गया था। इतना ही नहीं, सोनी ने अपने पिता के कुंभ स्नान की तस्वीरें भी फेसबुक पर साझा कीं।

पड़ोसियों में गुस्सा, कहा – आरोपी पर हो सख्त कार्रवाई

इस घटना के खुलासे के बाद पड़ोसियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्थानीय लोगों ने इसे अमानवीय कृत्य बताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। पड़ोसियों ने कहा कि अखिलेश कुमार और उनकी पत्नी का व्यवहार पहले भी ठीक नहीं था और अब अपनी बुजुर्ग मां को घर में बंद कर जाने की घटना ने पूरे इलाके को शर्मसार कर दिया है।

महिलाओं ने भी इस घटना पर कड़ा विरोध जताते हुए इसे कलयुगी संतान का घिनौना कृत्य करार दिया।

घर में बंद रही बुजुर्ग महिला, पड़ोसियों ने ताला तोड़कर बचाया

मामले का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों को तीन दिनों तक महिला के घर से कोई हलचल नहीं दिखी। संदेह होने पर पड़ोसियों ने बुधवार को मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर महिला को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि महिला की बेटी

अब उनके इलाज की जिम्मेदारी संभाल रही है और केंद्रीय अस्पताल, नई सराय में उनका उपचार चल रहा है।

महाकुंभ से लौटने के बाद बेटे ने कराई मां की अस्पताल में भर्ती

इस बीच, महाकुंभ स्नान से लौटने के बाद अखिलेश कुमार ने अपनी मां को रांची ले जाकर इलाज करवाने की कोशिश की, लेकिन तब तक मामला सुर्खियों में आ चुका था।

प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद अब SDM कोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन इस पर कड़ी नजर बनाए हुए है।

Share This Article