रामगढ़: भगवान बिरसा की जयंती एवं राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 16 नवंबर से 28 नवंबर तक मनाए जा रहे “आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से बड़ी संख्या में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों को योजनाओं से जोड़ते हुए लाभ दिया जा रहा है।
बुधवार को नगर परिषद रामगढ़ के वार्ड नंबर चार में आयोजित शिविर के दौरान रोजगार की तलाश में आए चार लोगों को कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार के द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया।
इसके अलावा अन्य लोगों को भी उनकी योग्यता के आधार पर शिविर के माध्यम से योजनाओं से जोड़ा गया।
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को शिविर में आने वाले प्रत्येक योग्य लाभुक को योजना से जोड़ते हुए लाभ देने का निर्देश दिया गया।
शिविर के दौरान मनरेगा जॉब कार्ड प्राप्त करने वाले राजू राम, सुनीता देवी, काशी राम एवं नागेश्वर रविदास ने कहा कि जॉब कार्ड से उन्हें रोजगार मिलेगा। जिससे वे अपने परिवार को पाल सकेंगे।