रामगढ़ में अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त, चालक और मालिक गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ में कोयले के अवैध कारोबार पर पुलिस ने एक बार फिर गाज गिराया है। रामगढ़ के डीपीओ किशोर कुमार रजक के नेतृत्व में पूरी रात छापेमारी की गई। उन्होंने रामगढ़ और मांडू थाना क्षेत्र में दो ट्रक को भी पकड़ा है।

एक मामले में जहां कोयला तस्करी कर रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरे मामले में एसडीपीओ ने ट्रक चालक और मालिक दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को एसडीपीओ ने बताया कि अवैध कोयला तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की गई है।

रामगढ़ कोठार पुल के पास एक 14 चक्का कोयला लदे ट्रक को पकड़ा गया। इस दौरान चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गाड़ी पर कोई कागजात नही पाया गया।

इसके बाद मांडू थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान एक 14 चक्का कोयला लदे ट्रक जेएच 02 एएन 7143 को माण्डू थाना के पास पकड़ा गया। गाड़ी का चालक सह मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गाड़ी पर कोई वैध कागजात नही पाया गया। दोनों ट्रक पुरुलिया से कोयला लोड करके पटना की और ले जाया जा रहा था।

Share This Article