मुंबई : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में बुधवार से शुरू हो गई हैं, ऐसे में कई बी-टाउन सेलेब्स आलिया के मेहंदी समारोह में शामिल होने के लिए रणबीर के बांद्रा स्थित आवास पर पहुंचे।
इनमें रणबीर की कजिन करिश्मा और करीना कपूर भी शामिल थीं।
जहां जब वी मेट स्टार को अपनी कार की पिछली सीट पर सिल्वर-व्हाइट का लहंगा में देखा गया, वहीं उनके बगल में करिश्मा थी, जो गोल्ड आउटफीट पहने हुए दिखाई दीं।
आलिया के मेंटर और दोस्त करण जौहर भी वेन्यू पर पीले रंग का कुर्ता पहने हुए नजर आए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया की मेहंदी सेरेमनी से पहले धर्मा प्रोडक्शंस के मुखिया भावुक हो गए। उन्होंने सबसे पहले एक्ट्रेस के हाथों में मेहंदी लगाई।
इससे पहले बुधवार को, सब्यसाची शादी के कपड़े भी वास्तु में पहुंचे। दरअसल, सब्यसाची ने आलिया का लहंगा तैयार किया है। जबकि मनीष मल्होत्रा ने चुनरी को बनाया है।
रणबीर और आलिया ने 2018 में ब्रह्मास्त्र के सेट पर डेटिंग शुरू की और उसी साल सोनम कपूर के रिसेप्शन में एक जोड़े के रूप में अपनी पहली बार दिखाई दिये।