Ranbir Kapoor in Ramayan: आज के बॉलीवुड एक्टर्स में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपनी खास पहचान है। इस पहचान को उनकी ‘ANIMAL’ फिल्म ने और मजबूती दी है।
Ranbir Kapoor ने साल 2023 में ‘ANIMAL’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) द्वारा निर्देशित इस एक्शन क्राइम फिल्म ने रिकॉर्ड कलेक्शन किया और Box Office पर ब्लॉकबस्टर रही।
अब रणबीर कपूर की अगली फिल्म ‘रामायण’ (Ramayan) की चर्चा तेज हो गई है। निर्देशक नितेश तिवारी इस फिल्म की तैयारी में जुटे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मुंबई और लंदन में शूट होगी।
फिल्म का शूटिंग बड़े पैमाने पर मुंबई में होगी
रिपोर्ट्स की माने तो, रणबीर कपूर की यह फिल्म जल्द ही फ्लोर पर जाएगी। फिल्म का Shooting बड़े पैमाने पर मुंबई में होगी, जहां इसका 60 दिन का शेड्यूल होगा। इसके बाद लंदन में भी 60 दिनों तक शूटिंग की जाएगी।
रामायण के लंका वाले हिस्से की शूटिंग लंदन में ही की जाएगी, जिसमें रणबीर के साथ सुपरस्टार यश भी शामिल होंगे।
मई में Ramayana: Part One की शूटिंग
चर्चा ये भी है कि Ranbir ने फिल्म में अपनी भूमिका के लिए शराब, मांसाहारी भोजन और लेट नाइट पार्टी से तौबा कर ली है। फिल्म में वे भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, कहा जा रहा अपने किरदार के प्रति श्रद्धा भाव के चलते रणबीर ने इन सब चीजों को छोड़ा है।
हाल ही में सनी देओल (Sunny Deol) को ‘रामायण’ में भगवान हनुमान की भूमिका के लिए चुना गया है। इस किरदार को लेकर सनी देओल काफी उत्साहित हैं। चर्चा है कि सनी इस साल मई में ‘रामायण: पार्ट वन’ (‘Ramayana: Part One’) की शूटिंग करेंगे।
भगवान हनुमान की भूमिका के लिए सनी देओल
Reports के मुताबिक सनी ‘रामायण: पार्ट वन’ में कैमियो में हैं। हालांकि, फिल्म के दूसरे और तीसरे भाग में उनकी पूरी मौजूदगी देखने को मिलेगी। Makers को विश्वास है कि दारा सिंह के बाद अब सनी देओल ही हैं, जो आधुनिक समय में भगवान हनुमान के किरदार को दर्शकों के सामने फिर से जीवंत कर सकते हैं।