झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय दो दिवसीय दौरे पर चार को आयेंगे रांची

Central Desk
2 Min Read

रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव एवं झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय अपने दो दिवसीय रांची दौरे पर आयेंगे। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राज्य स्तरीय समन्वय समिति के सदस्यों, जिला संयोजक, जिला समन्वयक, सह समन्वयक, जिला अध्यक्ष, जिला सदस्यता प्रभारी के साथ बैठक करेंगे।

जिलों मे हुए कार्यक्रमों यथा जन जागरण यात्रा प्रमंडलीय से लेकर जिला एवं प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता प्रतिनिधि सम्मेलन संवाद एवं सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे।

साथ ही साथ राज्य के राजनीतिक हालात पर प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं संग चर्चा करेंगे। इसके अलावा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर सम्यक विचार विमर्श करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रस्तावित सभी बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं नेता विधायक दल आलमगीर आलम विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे

प्रसाद ने बताया कि चार मई पार्टी मुख्यालय में राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे।

इसके बाद 3.30 बजे से लेकर रात्री 8.30 बजे तक चलने वाले संगठन सशक्तिकरण अभियान की जिलावार समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे।

पांच मई को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ही संगठन सशक्तिकरण अभियान को लेकर सुबह दस से लेकर तीन बजे तक चलने वाले जिलावार समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे।

इसके बाद शाम पौने छह बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share This Article