दूसरे राज्य से रांची पहुंचने वाले 115 लोग मिले Corona पॉजिटिव

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राजधानी रांची में तीन दिन के अंदर दूसरे राज्य से शहर में पहुंचने वाले 115 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को 46, 16 जनवरी को 22 और 17 जनवरी को 47 संक्रमित मिले हैं, जो दूसरे राज्य से रांची पहुंचे हैं।

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा रांची और हटिया रेलवे स्टेशन, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, खादगढ़ा और आईटीआई बस स्टैंड में कोरोना जांच के लिए टीम को तैनात किया गया है।

यहां रैपिड एंटीजन टेस्ट (रैट) और आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिया जा रहा है। इन जगहों पर जांच के दौरान कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टैंड पर मिले अधिकांश कोरोना संक्रमित एसिम्प्टोमेटिक लक्षण वाले हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इन जगहों में मिले संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। संक्रमितों में बच्चे, वयस्क और बुजुर्ग शामिल है।

Share This Article