रांची: मुरतो गांव के एक छात्र ने अपने घर में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या (11th Class Students Suicide) कर ली।
बता दें कि छात्र बीती रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। अगली सुबह उसका शव फांसी से लटकता बरामद हुआ।
परिजनों में मातम पसरा
बता दें कि लाला उरांव (16) संत जॉन्स प्लस टू स्कूल नवाटांड़ (St. John’s Plus Two School Nawatand) में 11वीं का छात्र था। घटना के बाद पिता बिशु उरांव, मां बतिया उराइन, बहन ललिता कुमारी और भाई ललित उरांव का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। इस मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है।