राष्ट्रीय रोजगार मेला के तहत रांची में 123 युवाओं को मिला अपॉइंटमेंट लेटर, सबसे अधिक रेलवे में…

मेले में सांसद संजय सेठ, सांसद सुदर्शन भगत, विधायक CP सिंह, विधायक समरी लाल के अलावा रेलवे के DRM सहित कई अधिकारी मौजूद थे

News Aroma Media
3 Min Read

रांची/धनबाद: प्रतिवर्ष 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी (Youth Government Jobs) देने के अभियान के तहत केंद्र सरकार ने शनिवार को रांची सहित देशभर के 37 स्थानों पर रोजगार मेले (Employment Fair) का आयोजन किया।

रांची के CCL दरभंगा हाउस में आयोजित रोजगार मेले के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) की मौजूदगी में 123 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। इसमें सर्वाधिक रेलवे के 85, डाक विभाग के 24, डिफेंस सेवा में 06 और बैंकिंग सेवा में 06 युवा शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह रोजगार मेला सिर्फ नियुक्ति के लिए नहीं है, बल्कि मिशन कर्मयोगी है, जो राष्ट्र को मजबूत बनाने का काम करेगा।

मेले में सांसद संजय सेठ, सांसद सुदर्शन भगत, विधायक CP सिंह, विधायक समरी लाल के अलावा रेलवे के DRM सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

बैंक PO में चयनित अर्चिता मिश्रा (Archita Mishra) ने खुशी जताते हुए कहा कि आज के दिन का इंतजार वो लंबे समय से कर रही थी। उनका चयन केनरा बैंक में हुआ है।

- Advertisement -
sikkim-ad

51 हजार से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये

उन्होंने PM मोदी के इस पहल की सराहना की है। डिफेंस सेवा में चयनित होने वाले कुंदन कुमार दुबे काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी केंद्र सरकार के द्वारा इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन होता रहे, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलता रहेगा।

उधर, धनबाद रेलवे ऑडिटोरियम में शनिवार को रोजगार मेला समारोह (Employment Fair Ceremony) का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धनबाद में 173 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपभोक्ता, खाद्य, सार्वजनिक वितरण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि देशभर के 37 शहरों में 51 हजार से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये।

इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के हाजीपुर, पटना, धनबाद एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में रोजगार मेला समारोह का आयोजन किया गया, जहां रेलवे के साथ-साथ अन्य मंत्रालयों के लिए नवनियुक्त कुल 533 कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इसमें धनबाद में 173, हाजीपुर में 81, पटना में 133 एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर में 147 युवाओं को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) सौंपे गए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply