रांची : झारखंड की राजधानी रांची के अरगोड़ा रेलवे स्टेशन स्थित कडरू बगीचा टोली में 12वीं की एक स्टूडेंट साइमा ने फांसी जान (Student Saima Suicide) दे दी है।
सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंचे और डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स (Rims) भेज दिया। बताया जा रहा है कि छात्रा ने जिस वक्त अपने घर में फांसी लगाई, उसे वक्त वहां परिवार का कोई अन्य सदस्य नहीं था।