रांची: पंडरा ओपी पुलिस ने मोबाइल चोरी मामले (Mobile Theft Case) में तीन चोर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार चोरों में पंडरा (Pandera) निवासी मंजीत कुमार मिश्रा, खलारी निवासी सूरज कुमार लोहरा और इस्तियाक अंसारी शामिल है।
इनके पास से एक बाइक, चार फिट का लोहे का साबल, 13 मोबाईल फोन बरामद किये गये है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम (SP Naushad Alam) ने गुरुवार की रात प्रेस कांफ्रेस में बताया कि पंडरा ओपी क्षेत्र में मोबाईल दुकान में एक माह में कई बार चोरी हुई थी।
टीम ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार
इसके अलावा सुखदेवनगर थाना में मोबाईल दुकान में भी चोरी हुई थी। जांच के क्रम में पता चला कि इस चोरी में एक ही गिरोह का हाथ है।
इसके बाद एक टीम का गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान और CCTV फुटेज के आधार पर छापमारी (Raid) कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।