रांची: भारत सरकार के युवा मामले एवं खेलकूद विभाग की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से प्रत्येक वर्ष पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर (पांच स्थानों पर) एवं गणतंत्र दिवस परेड शिविर नई दिल्ली में आयोजित किया जाता है।
इस वर्ष पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर (सेंट्रल जोन) – 2021 का आयोजन 15 नवंबर से 26 नवंबर तक पटना में किया जा रहा है।
इसमें झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के एनएसएस के 200 स्वयंसेवक शामिल होंगे।
रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों के लिए विवि के दीक्षांत मंडप में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें रांची , गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा एवं खूंटी के लगभग 140 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर के स्वयंसेवकों के लिए कुलपति ने अपना संदेश भेजा, जिसे कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने पढ़ा।
अपने संदेश में कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने कहा कि आज के शिविर से चयनित होकर स्वयंसेवक पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर (सेंट्रल जोन) में शामिल होंगे और गणतंत्र दिवस परेड शिविर नई दिल्ली में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि राजपथ पर परेड में शामिल होना गौरव की बात है एवं शामिल होने वाले स्वयंसेवकों के कारण विश्वविद्यालय एवं राज्य भी गौरवान्वित होता है।
उन्होंने स्वयंसेवकों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अपील की एवं सभी को अपनी शुभकामनाएं भी दी।
मौके पर विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से अनुशासन, साहस एवं देशभक्ति का जज्बा प्रकट होता है।
आप अपने अच्छे परेड एवं साक्षात्कार से पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शामिल होकर अपने परिवार एवं विश्वविद्यालय का नाम रौशन करें।
परेड करने में पूरे शरीर मे तालमेल बहुत जरूरी है एवं एकरूपता दिखाई देती है। इस प्रकार के आयोजन करने से स्वयंसेवकों में उत्साह एवं स्वाभिमान का भाव विकसित होता है।
एनएसएस के विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर में स्वयंसेवकों का चयन का आधार परेड का प्रदर्शन, साक्षात्कार एवं कला के विधाओं के माध्यम से किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में से रांची विश्वविद्यालय के कुल 16 स्वयंसेवकों (आठ पुरुष एवं आठ महिला ) का चयन किया गया है एवं इसकी सूची एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय भेजा जा रहा है।
26 अक्टूबर को पटना में राज्यस्तरीय परेड चयन शिविर का आयोजन किया जाएगा और राज्यस्तरीय चयन के माध्यम से पूरे झारखंड के 30 स्वयंसेवकों (15 पुरुष एवं 15 महिला ) का चयन सेंट्रल जोन के पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए किया जाएगा।
चयन शिविर में डॉ ज्ञान कुमार सिंह एवं डॉ गणेश चंद्र बास्के के मार्गदर्शन में परेड कराकर स्वयंसेवकों का चयन काफी बारीकियों से किया एवं 16 स्वयंसेवकों का चयन किया। परिणाम बाद में जारी किया जाएगा।