रांची: मांडर थाने की पुलिस ने रविवार को एक 20 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में थाना क्षेत्र के बहेरा टोली ग्राम निवासी ऐनुल अंसारी को गिरफ्तार किया है।
पीड़िता ने ऐनुल अंसारी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मांडर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
इसमें उसने कहा है कि शनिवार को ऐनुल अंसारी ने युवती को फोन कर गांव के ही बगल स्थित जंगल मे बुलाया।
इसके बाद उसने दुष्कर्म किया।
युवती ने घर पहुंचकर इस घटना की जानकारी अपने घरवालों को दी।
युवती के घरवालों ने पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और ऐनुल अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।