रांची: राजधानी रांची में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए सदर अस्पताल की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की जा रही है।
अस्पताल के कोविड विंग में डॉक्टर और पारा चिकित्साकर्मियों सहित 250 अतिरिक्त स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है।
पिछली बार की तुलना में इस बार अधिक लोगों को तैनात किया गया है।
पिछले बार जहां 11 विशेषज्ञों की सेवा ली गई थी। इस बार 17 विशेषज्ञ और 12 अतिविशिष्ट चिकित्सक तैनात किये गए हैं।
कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए सदर अस्पताल में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
यहां से संक्रमित मरीजों को तुरंत मदद पहुंचाई जाएगी।
स्क्रीनिंग टीम द्वारा एडमिट होने योग्य व्यक्ति को अस्पताल में बेड मुहैया कराया जाएगा।
दूसरी लहर के दौरान जिस तरीके से यहां व्यवस्था स्थापित की गई थी, ठीक उसी प्रकार से की व्यवस्था एक बार फिर स्थापित की जा रही है।
कोरोना मरीजों के लिए सदर नए भवन का तीसरा और चौथा तल्ला संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है।
तीसरे तल्ले में आईसीयू के 33, पीआईसीयू के 27 और एचडीयू के 40 बेड और चौथे तल्ले में 120 बेड की व्यवस्था मरीजों के लिए की गई है।
सदर अस्पताल में कोरोना के भर्ती मरीजों की संख्या 13 है।
इसमें चार नए मरीज भर्ती हुए हैं, जबकि पांच मरीज मंगलवार को स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। हालांकि, कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है।