रांची: कोरोना की तीसरी लहर ने झारखंड में दस्तक दे दी है। झारखंड हाईकोर्ट के कई कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
हाई कोर्ट में अभी तक कुल 28 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है।
संक्रमित होने वालों में चतुर्थ वर्ग कर्मी, लिपिक और कोर्ट मास्टर शामिल हैं। इसे केंद्र में रखकर बुधवार से हाई कोर्ट में दो पालियों में काम करने पर निर्णय किया गया है।
50 प्रतिशत कर्मी सुबह से दोपहर तक और शेष 50 प्रतिशत दोपहर से शाम तक काम करेंगे।
इधर, हाई कोर्ट की ओर से राज्य के सभी जिला जजों को बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए वर्चुअल कोर्ट चलाने से संबंधित आदेश भेज दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि 15 जनवरी तक संबंधित जिला जज वर्चुअल कोर्ट से सुनवाई किए जाने पर निर्णय ले सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि झारखंड हाई कोर्ट में 15 जनवरी तक सिर्फ वर्चुअल सुनवाई का निर्णय किया गया है। रांची सिविल कोर्ट में एक जज कोरोना संक्रमित हुए है।
जिला बार एसोसिएशन ने कोर्ट परिसर में बिना मास्क के पाए जाने पर सौ रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया है।