रांची: इटकी पुलिस (Itki Police) ने आज अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three Accused Arrested) कर जेल भेज दिया।
पहले आरोपी का मामला
आदिवासी दलित उत्पीड़न अधिनियम मामले में इटकी आजाद बंगला निवासी शाहिद जावेद उर्फ कैप्टन को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि कैप्टन के खिलाफ तरगड़ी गांव निवासी लच्छू तिर्की ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
दुसरे आरोपी का मामला
2020 में तार चोरी के मामले में फरार चल रहे हफीज अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
तीसरे आरोपी का मामला
मोरो गांव स्थित कस्तूरबा विद्यालय में चोरी के आरोप में तौहीद अंसारी (Tauheed Ansari) को भी गिरफ्तार कर लिया गया।