Jharkhand Foundation Day: राज्य स्थापना दिवस (State Foundation Day) के मौके पर झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) की ओर से बेहतर काम करने वाले IPS मनोज कौशिक, नरेंद्र सिंह, अश्विनी सिन्हा सहित 40 पुलिसकर्मी और अधिकारी को सम्मानित किया गया। इस संबंध में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना के अनुसार सभी को राज्यपाल और मुख्यमंत्री पदक से नवाजा गया है।
विशिष्ट सेवा के लिए चार को मिला राज्यपाल पदक
IPS अश्विनी सिन्हा, इंस्पेक्टर असित कुमार मोदी, आरक्षी सचिन सुब्बा और आरक्षी राजू सिंह क्षेत्री।
पांच पुलिसकर्मी को वीरता के लिए मिला मुख्यमंत्री पदक
DSP नीरज कुमार, SI सनोज कुमार चौधरी, आरक्षी प्रकाश कुमार यादव, SI सुभाष चंद्र लकड़ा और SI सोनू कुमार साहू।
31 पुलिसकर्मियों को मिला सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक
IPS मनोज कौशिक, IPS नरेंद्र कुमार सिंह, DSP ओम प्रकाश तिवारी, DSP रोशन गुड़िया, DSP नीरज कुमार सिंह, DSP श्री अमरनाथ, इंस्पेक्टर विजय रंजन कुमार, इंस्पेक्टर मुन्ना प्रसाद गुप्ता, SI राम उरांव, एसआई पंकज उरांव, SI धनंजय कुमार सिंह, ASI सुखेंद्र यादव, ASI शिव नाथ सिंह, ASI संतोष कुमार, ASI महेंद्र लकड़ा, ASI रब्बुल अंसारी, हवलदार अवधेश राय, हवलदार दीनानाथ सिंह, हवलदार रामरूप प्रसाद, हवलदार राजेंद्र कुमार राम, हवलदार सुनाराम मुर्मू, आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी निर्मल तेरेजिता बेक, आरक्षी संजुरानी कुजुर, आरक्षी पंकज कुमार राय, आरक्षी उमाशंकर सिंह, आरक्षी किशोर लकड़, आरक्षी सुधीर कुमार शुक्ल, आरक्षी मुन्ना कुमार, आरक्षी सुनील गुप्ता और आरक्षी राजेश भेंगरा शामिल है।