रांचीः स्टेट के सबसे बड़े मेडिकल काॅलेज रिम्स से अजीबागरीब मामला सामने आया है, जहां काॅलेज के 40 स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
वहीं, कुछ की रिपोर्ट आनी बाकी है। इसके बावजूद रिम्स प्रबंधन उनकी आफलाइन एग्जाम लेने पर तुला हुआ है।
स्टूडेंट्स ने कोरोना संक्रमण के हालात को लेकर परीक्षा आफलाइन नहीं लेने का आग्रह भी किया, लेकिन रिम्स मैनेजमेंट ने साफ इनकार कर दिया।
परीक्षा नहीं देने की स्थिति में सेंटअप टेस्ट में शामिल होने से रोकने की बात कही गयी है।
बता दें कि रिम्स के पहले वर्ष के करीब 180 स्टूडेंट्स की परीक्षा तीन जनवरी से शुरू हुई है, जो पांच जनवरी तक चलेगी।
संक्रमण बढ़ने का है खतरा
स्टूडेंट्स ने परीक्षा स्थगित करने या ऑनलाइन लेने की अपील रिम्स प्रबंधन से की थी।
लेकिन, रिम्स प्रबंधन मामले में गंभीर नहीं दिखा और आफलाइन परीक्षा कराने के अपने फैसले पर अडिग है।
छात्रों ने कहा कि संक्रमित छात्रों के लिए अलग से रूम की व्यवस्था करने की बात कही गई है, पर अगर कोई टेस्ट ही नहीं दिया हो और संक्रमित हो तो सभी छात्रों के संक्रमित होने की आशंका है।
क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस संबंध में रिम्स के चिकित्सा उपाधीक्षक ने कहा कि मामले में एकेडमिक डीन ही बता पाएंगे पर अगर परीक्षा ली जा रही है तो कोरोना के सभी नियमों का पालन किया जा रहा होगा। वहीं, एकेडमिक डीन से संपर्क नहीं हो सका है।
नर्सिंग की दर्जनभर छात्राएं भी संक्रमित
इतना ही नहीं, रिम्स के डॉक्टरों और स्टूडेंट्स के अलावा नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं भी बड़ी संख्या में कोरोना पाॅजिटिव हो रही हैं। बीएससी नर्सिंग की 12 छात्राएं अब तक पॉजिटिव हो चुकी हैं।
वहीं, अब तक कई छात्राओं की रिपोर्ट आनी बाकी भी है। आशंका है कि अभी संख्या और बढ़ेगी। बाकी छात्राओं को भी सर्दी-खांसी एवं बदन दर्द की शिकायत है। इसके बाद भी छात्राओं को क्लीनिकल ड्यूटी के लिए रिम्स भेजा जा रहा है।