रांची : कोरोना संक्रमण का बढ़ता रफ्तार पुलिसकर्मियों को भी अपनी चपेट में ले रहा है।
अब तक रांची जिले में 49 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें आरक्षी से लेकर अधिकारी तक शामिल हैं। इन पुलिसकर्मियों को होम आइसोलेशन में आराम करने को कहा गया है।
संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर एसएसपी ने पुलिसकर्मियों खासकर थानेदारों को विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है।
अगर किसी भी पुलिसकर्मी में कोरोना का लक्षण दिखे तो तुरंत आइसोलेट करने का निर्देश दिया गया है। इधर, धुर्वा के कूटे में पुलिस कर्मियों के लिए 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर चालू हो गया है।
इस आइसोलेशन सेंटर में आरक्षी से इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी ठहर सकते हैं। खाने-पीने से लेकर व्यायाम की पूरी व्यवस्था उपलब्ध है।
सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि पॉजिटिव पुलिसकर्मी जो घर से दूर आइसोलेट होना चाहते हैं वे कूटे गेस्ट हाउस में आराम कर सकते हैं।