न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के बेड़ो में एक ऑटो से मेकॉन कॉलोनी से रविवार को पांच बच्चों को अगवा बेड़ो के रास्ते ले जाया जा रहा था।
थाना गेट के सामने थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता द्वारा चेक पोइंट लगाया गया था। पुलिस की मुस्तैदी से पांचों बच्चे सकुशल बरामद कर लिया गया है।
बच्चों को नशीला दवाई खिलाकर अगवा किया गया था।
पुलिस को देख अज्ञात ऑटो वाहन चालक बच्चों को उतार कर भाग गया। जहां सभी बच्चे ऑटो से उतारने के बाद एक दुकानदार के पास गए और बोले कि हम लोग मेकॉन कॉलोनी के रहने वाले है। यह कौन सा जगह है।
इस दुकानदार बच्चों को तत्काल बेड़ो थाना प्रभारी को सुपुर्द कर दिया। जहां थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने डोरंडा थाना को सूचित कर घटना की जानकारी दी।
वही बेड़ो थाना पहुंचे बच्चों के परिजनों को बच्चों को सौपकर आगे की करवाई के लिए डोरंडा थाना भेज दिया।
बच्चे मेकॉन कॉलोनी मैदान में बैडमिंटन खेल रहे थे। तभी एक अंकल आये और हमें टॉफी दिया।
जिसे खाने के बाद कुछ देर खेले उसके बाद उन्हें याद नही की वे कैसे यहां पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से छानबीन में जुट गई है।
बता दें की बच्चों के साथ इस तरह की घटना के बाद पुलिस सतर्क हो गई है।
पुलिस ने जिले के सभी थानों को हाई अलर्ट कर दिया है, कि कहीं बच्चा चोरी का गिरोह सक्रिय तो नहीं।
इस बिंदु पर पुलिस गहनता से छानबीन में भी छूट गई है। बच्चों से पूरी घटना की जानकारी ली जा रही है।
सोमवार को बच्चों का सीडब्ल्यूसी के समक्ष बयान भी करवाया जाएगा।
फिलहाल बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना को लेकर बच्चा चोरी की आशंका जताई जा रही है।