रांची गोस्सनर कॉलेज के 65 विद्यार्थियों ने मतदाता सूची में दर्ज कराया अपना नाम

Central Desk
1 Min Read

Voter Awareness Program: रांची के गोस्सनर कॉलेज (Gossner College) में चुनाव आयोग की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया। इसमें 65 विद्यार्थियों ने मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया।

कार्यक्रम का उद्घाटन Gossner College की प्राचार्या इलानी पूर्ति ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मतदान हर व्यक्ति को करना चाहिए।

मतदान (Vote) करने से हम सही उम्मीदवार चुन सकते हैं जो देश को तरक्की की ओर ले जाएं।

मौके पर नोडल ऑफिसर Dr. S.K. Sinha और N.S.S. Officer Anita Anju Khes, अनुभा दीप, सूरज रजक, आशा केरकेट्टा सहित विद्यार्थी मौजूद थे।

Share This Article