खेलझारखंड

रांची में होगी 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता, 8 से 12 फरवरी तक…

Ranchi News: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (Literacy Department) एवं झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की मेजबानी में आयोजित हो रही 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2023-24 (National School Sports Competition 2023-24) के तहत 8 फरवरी से 12 फरवरी तक रांची के खेलगांव (Khelgaon) स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Mega Sports Complex) में अंडर 14/17/19 बालक-बालिका वर्ग Cycling प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

झारखंड से 44 प्रतिभागी शामिल

प्रतियोगिता आयोजन के सचिव सह विभागीय पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग और Jharkhand Cycling Association के सचिव शैलेंद्र पाठक ने बुधवार को खेलगांव में संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता कर यह जानकारी दी। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में झारखंड से 44 प्रतिभागी शामिल होंगे।

रोड इवेंट और ट्रैक इवेंट दोनों शामिल

अंडर-14/17/19 बालक-बालिका वर्ग साइकिलिंग प्रतियोगिता में रोड इवेंट Ring Road के नेवरी चौक से पांच किलोमीटर आगे न्यू टोल प्लाजा तक होगा। प्रतियोगिता का ट्रैक इवेंट 8 फरवरी की सुबह 8 बजे से Mega Sports Complex में होगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए देशभर से प्रतिभागी रांची पहुंच चुके हैं। प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

पत्रकार वार्ता में खेल कोषांग के शशांक भूषण सिंह, समीर कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, प्रभात रंजन तिवारी, रणवीर कुमार, सुरजीत कुमार समेत अन्य खेल पदाधिकारी मौजूद थे।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker