रांची: राज्य में कोरोना का कहर जारी है। रिम्स में 24 घंटे के अंदर एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है, जिनकी उम्र 75 साल थी।
लगातार हो रही मौत से रिम्स प्रबंधन की चिंता बढ़ रही है। पूरी कोविड टास्क फोर्स टीम अलर्ट पर है, जिससे कि मरीजों की प्रॉपर मॉनिटरिंग किया जा सके।
इसके साथ झारखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5193 हो गई है। डॉक्टर का कहना है कि मरने वाले ज्यादातर मरीजों को पहले से ही कई और बीमारियों ने चपेट में ले रखा था।
इस वजह से ही उनकी मौत हुई। हॉस्पिटल में अलग-अलग वार्डो में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।
फिलहाल रिम्स में कोरोना के 71 मरीज इलाजरत है, जिनमें सात बच्चे भी शामिल है। पीडियाट्रिक वार्ड में उनका इलाज जारी है। वहीं मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हॉस्पिटल प्रबंधन ने एक्स्ट्रा बेड तैयार कर रखा है।