Matric-Inter Exam: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Manjunath Bhajantri) की अध्यक्षता में मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक हुई। DC ने प्रखंड व अनुमंडलवार समीक्षा की, जिसमें निर्धारित केंद्र और व्यवस्था पर विचार किया गया।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में 38,139 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 102 केंद्र बनाये गये हैं। वहीं, इंटरमीडिएट (intermediate) में 42,121 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 57 केंद्र बनाये गये हैं।