डैम में डूब कर तुपुदाना के 27 साल के युवक की हो गई मौत, गया था मछली मारने

Digital News
1 Min Read

Ranchi News: राजधानी रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के चुकरू गांव स्थित सेंटोरियम डैम में डूब कर 27 साल के एक युवक नीरज सुमेश कंडोला की मौत हो गई। वह तुपुदाना के हुलहुंटू गांव का था।

बताया जाता है कि नीरज डैम में मछली मारने गया था। मछली पकड़ने के बाद डैम में नहाने लगा। इसी दौरान गहरे पानी में चला गया। आसपास के कुछ लोगों ने कोशिश कर उसे दम से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

Share This Article