CM हेमंत सोरेन से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल,4-5 नवंबर को…

CM से मिलने वालों में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की महिला नेटवर्क की संयोजक मेरीला मुर्मू, दयावती मिंज और योगेंद्र तिवारी शामिल थे

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) CM हाउस में प्राथमिक शिक्षक संघ (Primary Teachers Association) का एक प्रतिनिधिमंडल मिला।

प्रतिनिधियों ने देवघर जिले में 4 और 5 नवंबर को होने वाले दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला शिक्षक सम्मेलन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को बतौर मुख्य अतिथि और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया।

CM से मिलने वालों में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (Jharkhand Primary Teachers Association) की महिला नेटवर्क की संयोजक मेरीला मुर्मू, दयावती मिंज और योगेंद्र तिवारी शामिल थे।

इनकी भी हुई मुलाकात

दूसरी और पेंटाकॉस्टेल हॉसलीनेस चर्च सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को 17 से 19 अक्टूबर तक गिरिडीह के बेथेग्राम में होने वाले शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

प्रतिनिधिमंडल में पेंटाकॉस्टेल हॉलीनेस चर्च सोसाइटी (Pentacostal Holiness Church Society) के वाइस प्रेसिडेंट बिशप अनिल रेवेन, रेवेन जेसन मार्की और रेवेन आलोक कच्छप शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply