CM हेमंत सोरेन से रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाक़ात

Central Desk
1 Min Read

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड मंत्रालय में मंगलवार को रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड (Roller Skating Association of Jharkhand) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल ने रांची के मोरहाबादी में अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग रिंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किए जाने के लिए राज्य सरकार की ओर से मिले सहयोग के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि झारखंड में खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

साथ ही विश्वास जताया कि तय समय सीमा के अंदर रांची के मोराबादी में अंतर्राष्ट्रीय स्केटिंग रिंग का निर्माण कार्य पूरा होगा।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को अपनी शुभकामनाएं दीं।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौके पर राज्य के खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी, रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष विकास सिंह, सचिव सुमित शर्मा एवं कोषाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता उपस्थित थे।

Share This Article