RANCHI : काम दिलाने के नाम पर 1.5 लाख में बेच दी गई युवती, आरोपियों ने ऐसे कबूला जुर्म…

आरोपियों ने आपस में पैसे बांटने और बताया कि युवती की शादी हो चुकी है,अब युवती को बरामद करने के लिए रांची पुलिस ने राजस्थान पुलिस से संपर्क किया

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

रांची: 18 साल की युवती को काम दिलाने के बहाने राजस्थान ले जाकर बेच देने का मामला (Girl Sale Case) सामने आया है। मामला रांची के चान्हो थाना क्षेत्र का है। पीड़िता की मां की शिकायत पर कोतवाली एएचटीयू थाना (Kotwali AHTU Police Station) में केस दर्ज किया गया।

इसके आधार पर पुलिस ने सैनिक कॉलोनी डुमरदगा के अनिल, बेड़ो के चचकोपी के युसूफ अंसारी और प्रतिमा (Yusuf Ansari and the Pratima) को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। तीनों ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया है कि राजस्थान में युवती को डेढ़ लाख रुपये में बेचा गया है।

RANCHI : काम दिलाने के नाम पर 1.5 लाख में बेच दी गई युवती, आरोपियों ने ऐसे कबूला जुर्म…-RANCHI: A girl was sold for 1.5 lakhs in the name of getting work, the accused confessed to the crime…

शादी होने की बताई बात

आरोपियों ने आपस में पैसे बांटने और बताया कि युवती की शादी हो चुकी है। अब युवती को बरामद करने के लिए रांची पुलिस (Ranchi Police) ने राजस्थान पुलिस से संपर्क किया है।

रांची पुलिस की एक टीम राजस्थान जा सकती है। युवती की मां ने कहा कि 30 मार्च 2023 को मेरे मोबाइल फोन पर एक कॉल आया।

- Advertisement -
sikkim-ad

फोन करनेवाले ने अपना नाम दिनेश सैनी और पता भरतपुर उमेर गेट (राजस्थान) बताते हुए कहा कि आपकी बेटी को डेढ़ लाख में बेच दिया गया है। इसके बाद फोन काट दिया गया।

RANCHI : काम दिलाने के नाम पर 1.5 लाख में बेच दी गई युवती, आरोपियों ने ऐसे कबूला जुर्म…-RANCHI: A girl was sold for 1.5 lakhs in the name of getting work, the accused confessed to the crime…

युवती ने मां को फोन पर सब कुछ बताया

बाद में पीड़िता ने मां को फोन (Phone) कर बताया कि उसे काम दिलाने का झांसा देकर अनिल, प्रतिमा, सुमिता व युसूफ राजस्थान लेकर पहुंचे थे। यहां उसे चेतन सैनी के हाथों बेच दिया गया है।

इसके बाद उसने भी फोन काट दिया। घटना के दो दिन बाद युवती फिर अपनी मां से फोन पर बात की। बताया कि उसे शारीरिक और मानसिक (Physical and Mental) रूप से यातना दी जा रही है।

इसके साथ ही खरीदनेवाले से उसकी शादी करा दी गई है। हाल ही में चेतन सैनी (Chetan Saini) ने युवती की मां को फोन कर कहा कि तुम्हें बेटी चाहिए तो डेढ़ लाख रुपये लेकर आओ और ले जाओ।

TAGGED:
Share This Article