Hatia-Yesvantpur Express ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

News Aroma Media
0 Min Read

रांची: दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु मंडल के बंगारपेट रेलखंड पर पटरियों की मरम्मत कार्य के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक किया जायेगा।

ऐसे में ट्रेन संख्या 12835 हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन 21-12-2021, 28-12-2021 और 04-01-2022 (कुल 03 ट्रिप) को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित कर कृष्णराजपुरम, चन्नसंद्रा, यलहंका, यशवंतपुर होकर चलेगी। इस संबंध में रेलवे ने अधिसूचना जारी की है।

Share This Article