न्यूज़ अरोमा रांची: राजधानी रांची के पंडरा इलाके में रहने वाली एक नाबालिग से शादीशुदा युवक ने दुष्कर्म का प्रयास के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम आकाश मिर्धा उर्फ राजा तिर्की है। वह हातमा स्थित टंगरा टोली का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार बीते 15 नवंबर की शाम पंडरा इलाके की एक मोहल्ले में रहने वाली पीड़िता को मेला घुमाने के बाद कह कर ले गया था। इसके बाद सुनसान जगह में दुष्कर्म का प्रयास किया।
आरोपी अपने गंदे मकसद में कामयाब नहीं हो सका। पीड़िता उसके चंगुल से छूटकर किसी तरह भाग निकली।
बता दें की भागने के बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ पंडरा थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।