रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से रांची विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
साथ ही प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर तालाबंदी की। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। परिषद ने कुलपति कामिनी कुमार के सामने अपनी परेशानी रखी।
विद्यार्थी परिषद ने उनसे कहा कि सभी महाविद्यालय और डिपार्टमेंट के पुस्तकालय में विषय अनुसार किताबें जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाय।
साथ ही यूजी एवं पीजी में सीट बढ़ाया जाय , जिससे नामांकन से वंचित छात्र छात्राएं अपना नामांकन करा सकें। इसके साथ छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जल्द से जल्द जारी करने की भी मांग की।
मौके पर प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक रोहित दुबे ने उनसे परीक्षा संबंधित सूचना जल्द से जल्द प्रकाशित करने को कहा। उन्होंने कहा कि छात्र हित के लिए धरना प्रदर्शन और तालाबंदी की गई है।
मौके पर रांची विभाग संयोजक अनिकेत सिंह ने कहा कि सभी छात्रों की समस्या को कुलपति को निदान करना ही होगा। अगर विश्वविद्यालय प्रशासन समस्या का समाधान नहीं किया तो परिषद छात्र- छात्राओं के साथ विश्वविद्यालय घेर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।
मौके पर कुलपति कामिनी कुमार ने बताया कि सभी मांगे छात्रहित में जायज है एवं सारी समस्याओं का हल जल्द से जल्द निदान किया जाएगा।