रांची: रांची के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को खूंटी जिला परिषद कार्यालय के सहायक अभियंता अशोक कुमार को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि सोनाहातु निवासी मान गोविंद यादव ने ब्यूरो को लिखित शिकायत की थी कि उसका टाइम एक्सटेंशन की बकाया राशि एक लाख 81 हजार 670 रुपये की निकासी के एवज में सहायक अभियंता रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
जांच कराने पर आरोप सही पाया गया।
इसके बाद एसीबी की टीम ने सहायक अभियंता अशोक कुमार को दस हजार रुपये रिश्वत लेते अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित हरमू हाउसिंग कॉलोनी के आवास से गिरफ्तार किया।