Ranchi ACB: मंगलवार को रांची ACB ने पंजी 2 में प्लॉट चढाने के नाम पर घूस लेते अनगड़ा अंचल के CI कुलदीप साहू और Private अमीन प्रभु पाहन को गिरफ्तार कर लिया।
मनोज मुंडा की शिकायत के आधार पर ACB की टीम ने यह कार्रवाई की है।
मनोज मुंडा बताया था कि 26 एकड़ 52 डिसमिल जमीन जिसका पंजी-II में प्लॉट चढाने के लिए 16 सितंबर 2023 को ऑनलाइन आवेदन अनगड़ा अंचल (Angada Zone) में दिया गया था।
इसके आवाज में घुस मांगा जा रहा था। इसकी शिकायत का सत्यापन करने के बाद ACB की टीम ने एक्शन लिया।