ACB ने गुमला के सिसई थाने के मुंशी घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Ranchi News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB), रांची की टीम ने शनिवार को गुमला जिले के सिसई थाना के मुंशी को मधुसूदन झा को नौ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

इस संबंध में रांची के ईटकी निवासी सौरभ कुमार गुप्ता ने लिखित आवेदन दिया था कि उन्हें एक मामले में सिसई थाना के जरिये गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

गिरफ्तारी के समय सौरभ का मोबाईल, Laptop एवं अन्य समान को सिसई थाना ने जब्त किया था।

न्यायालय से जमानत लेने के बाद जब्त सामानों का Release Order लेकर सौरभ जब सिसई थाना गये तो सामानों को रिलीज करने के एवज में सिसई थाना के मुंशी मधुसूदन झा (Munshi Madhusudan Jha) ने उनसे दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की। इसके बाद ACB टीम ने शनिवार को मधुसूदन झा को नौ हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Share This Article