रांची: बेरोजगारों को कौशल विकास (Skill Development) के नाम पर ट्रेनिंग में करोड़ों की हेराफेरी की बात सामने आई थी। बताया जा रहा है कि गबन मामले में वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर (Vocational Training Center) की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पूरी कर ली है।
ट्रेनिंग के नाम पर 29.83 करोड़ रुपये की हेराफेरी की बात सामने आई थी। सरकार ने साल 2018 में ACB को मामले की जांच का आदेश दिया था। जानकारी के अनुसार, 19 करोड़ रुपये के बिल का भुगतान होना बाकी था। करीब 109 एजेंसियों को भुगतान किया गया था।
निजी संस्थानों ने किया घोटाला
ACB ने मंत्रिमंडल निगरानी विभाग को रिपोर्ट भेज दी है। बताया है कि जांच के दौरान जो तथ्य मिले हैं, उससे निजी संस्थानों द्वारा घोटाले (Scams By Private Institutions) से इनकार नहीं किया जा सकता है।
यह मामला सिर्फ निजी संस्थानों से जुड़ा है। राशि के घोटाले (Rashi scam) में किसी सरकारी कर्मी या अधिकारी की भूमिका नहीं है। इस मामले में आगे ACB से जांच का औचित्य नहीं है।
सीआईडी टेकओवर कर सकती है केस
रिपोर्ट में बताया गया है कि अधिकारियों की ओर से सेंटर का निरीक्षण (Center Inspection) नहीं करने के कारण निजी संस्थानों को गड़बड़ी करने का मौका मिला। इसके लिए विभाग के स्तर पर इस मामले में निर्णय लिया जाना उचित होगा।
मामले को लेकर रांची जिला में चार केस दर्ज है। इसलिए इस मामले में आगे CID केस टेकओवर (Takeover) कर अनुसंधान कर सकती है या जिला पुलिस के स्तर से ही केस का अनुसंधान कराया जा सकता है।