Ranchi Pawan Kedia: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने राज्य वित्त सेवा के अफसर पवन केडिया (Pawan Kedia) को डोरंडा कोषागार में पोस्टिंग के दौरान 30 हजार रुपये घूस (Bribe) लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था।
जांच में मिले अधिक संपत्ति के सबूत
केडिया को अरेस्ट करने के बाद के बाद ACB ने उनके घर को सर्च भी किया था। तब आय से अधिक संपत्ति के सबूत मिले थे। इसके आधार पर ACB ने राज्य सरकार के मंत्रिमंडल, निगरानी व सचिवालय विभाग (Secretariat Department) से PI दर्ज करने की अनुमति मांगी थी।
अनुमति मिलने के बाद ACB ने इस संबंध में PI दर्ज कर जांच शुरू की। PI जांच में आय से अधिक संपत्ति के साक्ष्य मिलने के बाद पवन केडिया के खिलाफ अब ACB ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है।