स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार पुलिस जवान की गई जान, विपरीत दिशा से…

मंगलवार की शाम को बीजूपाड़ा-खलारी (Khalari) मुख्य पथ पर ताला मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही Scorpio की टक्कर से बाइक सवार झारखंड पुलिस जवान की मौके पर ही जान चली गई।

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Accident: मंगलवार की शाम को बीजूपाड़ा-खलारी (Khalari) मुख्य पथ पर ताला मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही Scorpio की टक्कर से बाइक सवार झारखंड पुलिस जवान की मौके पर ही जान चली गई।

मृतक अल्बर्ट नागवार (35वर्ष) रांची के बरगुट्टू हरदाग का था। सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

बताया जाता है कि कांके थाना में ऑर्म्स गार्ड के रूप में अल्बर्ट तैनात था। Bike से किसी को छोड़ने चामा पिकेट आया था।

लौटने के दौरान उसे स्कार्पियो ने अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर से बाइक में आग लग गई और Scorpio पर सवार लोग वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।

Share This Article