रांची में रफ्तार ने ली बाइक सवार दो युवकों की जान, होली का उमंग मातम में बदला

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: सोमवार को होली के रंग में सराबोर खूंटी टोली बस्ती के लोगों का उमंग उस समय मातम में बदल गया, जब तेज रफ्तार बाइक सवार बस्ती के दो युवकों की मौत तोरपा रोड में एक हादसे में हो गई।

मृतकों की पहचान संदीप लोहरा तथा सहजू महतो के रूप में की गई। मोहल्ले के दो जवान युवकों की सड़क दुर्घटना में असामयिक मृत्यु होने से मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, होली के दिन अपराहन लगभग साढे 3 बजे कुंजला की ओर से दोनों युवक एक बाइक में खूंटी की ओर आ रहे थे।

बताया गया कि तेज रफ्तार होने के कारण बाइक घटनास्थल के पास मोड़ में अनियंत्रित हो सामने से आ रही एक ट्रेलर में जा घुसी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक संदीप लोहरा की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

जबकि मरणासन्न अवस्था में पड़े सहजू महतो को सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया जाएगा।

Share This Article