Ranchi Accident: तुपुदाना (Tupudana) के पुराने ओपी के पास मुख्य सड़क पार करने के दौरान शुक्रवार को तेज रफ्तार कार ने एक महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने कार को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
मृतका की पहचान Tupudana निवासी रीता प्रसाद के रूप में हुई है। वह दुर्गा प्रसाद साहू की पत्नी थी। घटना के बाद आनन-फानन में घायल महिला को पारस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले में कार चालक आकाश कच्छप को गिरफ्तार कर लिया है। चालक मूल रूप से रांची के चुटिया थाना स्थित धूमसा टोली का रहने वाला है।
पुलिस ने शव को Postmortem के लिए रिम्स भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।