एक्ट्रेस अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस मामले में कोर्ट में हुई सुनवाई, सूचक की…

इस मामले में सूचक अजय कुमार की ओर से गवाही की प्रक्रिया पूरी हो गई, अब अमीषा पटेल की ओर से गवाही होगी, मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी

News Aroma Media

रांची : शुक्रवार को रांची सिविल कोर्ट में ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट डीएन शुक्ला की अदालत में फिल्म एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) से जुड़े चेक बाउंस के मामले (Check Bounce Cases) में सुनवाई हुई।

इस मामले में सूचक अजय कुमार की ओर से गवाही की प्रक्रिया पूरी हो गई। अब अमीषा पटेल की ओर से गवाही होगी। मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी।

साल 2017 का है यह मामला

उल्लेखनीय है कि चेक बाउंस का यह मामला यह मामला वर्ष 2017 का है। आरोप है कि फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह ने ढाई करोड़ रुपये अमीषा पटेल के खाते में ट्रांसफर किए थे।

अजय लवली वर्ल्ड इंटरटेनमेंट के मालिक हैं। फिल्म नहीं बनाने और पैसे वापस नहीं होने के बाद अजय ने निचली अदालत में अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का शिकायतवाद दर्ज कराया है।