ADG अभियान अधिकारियों के साथ चार को करेंगे बैठक

डायल-112 एक इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ERSS) है। यह केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना (Ambitious plan) है।

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Sanjay Anand Rao Lathkar: ADG अभियान संजय आंनद राव लाठकर (Sanjay Anand Rao Lathkar) सभी जिलों के SSP, SP के साथ चार दिसम्बर को समीक्षा बैठक (Review meeting) करेंगे।

इस बैठक में डायल-112 से संबंधित कार्यों के निष्पादन को लेकर चर्चा की जायेगी। समीक्षा के दौरान आवंटित टैब का उचित संचालन,UPS , पावर सप्लाई के संबंध में,DCC के डिस्पेचर की कार्य क्षमता और शैली के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण,डीसीसी में कार्यरत बल के अतिरिक्त नये पदाधिकारी और कर्मियों की आवश्यकता,सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से संबंधित समस्याओं का निवारण सहित अन्य विषयों पर समीक्षा की जाएगी।

डायल-112 एक इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ERSS) है। यह केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना (Ambitious plan) है।

Share This Article