रांची: ADG अभियान संजय आनंद (ADG Campaign Sanjay Anand) लाठकर सोमवार छह नवंबर को चार वर्षों से अधिक समय से लंबित कांडों की समीक्षा करेंगे।
यह समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Review Meeting Video Conferencing) के जरिये होगी। इसको लेकर ATS और सभी जिलों के SSP और SP को पत्र लिखा गया है।
लिखे पत्र में कहा गया है कि ADG अभियान सह अध्यक्ष मार्गदर्शन एवं अनुवीक्षण समिति सोमवार को 1:30 बजे लंबित कांडों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करेगी। सभी SP को लंबित अकाउंट से संबंधित आंकड़ों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया गया है।
आपराधिक मामलों के निष्पादन में तेजी आयी
लंबे समय से लंबित केस के निष्पादन के लिए मार्गदर्शन और अनुवीक्षण समिति बनायी गयी है। इस समिति के अध्यक्ष एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर, उपाध्यक्ष, आईजी और सीआईडी असीम विक्रांत मिंज को बनाया गया है जबकि सभी रेंज के DIG इसके सदस्य है।
पुराने लंबित आपराधिक मामलों (Criminal Cases) के निष्पादन में तेजी आयी है। अब तक राज्य के 90 प्रतिशत से लंबित कांडों का निष्पादन पुलिस पदाधिकारियों ने पूरा कर लिया है।