रांची: प्रोफेशनल्स कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने राज्य में नये वैरिएंट ओमिक्रोन के फैलाव को देखते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर उनका ध्यान आकृष्ट कराया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से नये वर्ष गैदरिंग की जगहों पर रैपिड टेस्ट, आरटी-पीसीआर टेस्ट एवं समय-सीमा निर्धारित करने, लॉज एवं होटल, बार में स्पेशल चेकिंग करने की मांग की है।
जायसवाल ने पत्र के माध्यम से कहा है कि झारखंड में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज होने लगी है। यही वजह है कि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.00 से बढ़कर 0.02 फीसदी तक पहुंच गई है,
जो देश की साप्ताहिक संक्रमण फीसदी से अधिक है। राज्य में हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है और रांची में 220 एक्टिव केस है।
जायसवाल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि राज्य में सभा, समारोह और कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए।
31 दिसम्बर एवं नये वर्ष की गैदरिंग में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रैपिड टेस्ट, आरटी-पीसीआर टेस्ट की जाए ताकि संक्रमित व्यक्ति की पहचान हो सके।
साथ ही गैदरिंग के लिए समय-सीमा निर्धारित की जाए। राज्यवासियों को मास्क, सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग वाली नियम को सख्ती से पालन कराया जाए ताकि झारखंड राज्य को ओमिक्रोन की नये वेरिएंट के लहर से बचाया जा सके।