कांग्रेस महासचिव से दिल्ली में मिले आदित्य विक्रम जायसवाल

Central Desk
1 Min Read

रांची: प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने बुधवार को नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की।

इस मौके पर उनके साथ प्रोफेशनल कांग्रेस के झारखंड प्रभारी जरिता लैफ्तलांग भी मौजूद थीं। मुलाकात के दौरान केसी वेणुगोपाल को जायसवाल ने वार्षिक रिर्पोट सौंपा।

जायसवाल ने कहा कि प्रोफेशनल्स कांग्रेस आने वाले समय में प्रोफेशनल्स मुद्दे पर कार्यक्रम आयोजित करेगी।

इसको लेकर ब्लॉक प्रोफेशनल्स कोर्डिनेटर्स, विधानसभा प्रोफेशनल्स कोर्डिनेर्ट्स बनायेंगे। कृषि व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए एक सुविधा विकास केन्द्र खालेंगे।

इसकी शुरुआत खूंटी जिला के मुरहू से किया जाएगा ताकि कृषि उत्पादन से लेकर उसके व्यवसाय और रोजगार सृजन तक किया जा सके।

- Advertisement -
sikkim-ad

केसी वेणुगोपाल ने वार्षिक रिपोर्ट को बहुत ही ध्यान से देखा तथा उल्लेखित कार्यों को देखकर सराहना किया तथा कहा कि पूरी मजबूती के साथ झारखंड में संगठन का कार्य करें और विशेष कर प्रोफेशनल्स मुद्दे पर विशेष जोर दें।

Share This Article