Molestation Cases in Ranchi: शहर में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है। इसी क्रम में महिला शिक्षण संस्थानों (Women’s Educational Institutions) के आसपास से ठेला, खोमचा और गुमटी हटाए जा रहे हैं।
महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के उपाय तेज कर दिए गए हैं। महिला शिक्षण संस्थानों के पास से असामाजिक तत्वों के जमावड़े को रोकने के लिए इलाके को साफ कराया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि महिला सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में छेड़खानी (Molestation) की शिकायतों पर लापरवाही बरतने वाले 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।
बुधवार को कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा (Ranjit Kumar Sinha) को छात्राओं के साथ छेड़खानी की शिकायतों पर कार्रवाई न करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया। अब तक इस मामले में 2 थाना प्रभारी, 2 मुंशी और 2 एएसआई निलंबित हो चुके हैं।
स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर लापरवाही
मारवाड़ी कन्या विद्यालय (Marwari Kanya Vidyalaya) में छेड़खानी की घटना पर स्कूल प्रबंधन द्वारा कोतवाली और महिला थाने को सूचना दी गई थी।
हालांकि, पुलिसकर्मियों ने इस मामले में संवेदनशीलता नहीं दिखाई। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने महिला थाना प्रभारी पिंकी साव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
इसके अलावा, कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा के खिलाफ निलंबन और विभागीय कार्रवाई की सिफारिश पुलिस उपमहानिरीक्षक, रांची क्षेत्र से की गई है।