RANCHI : घरेलू विवाद के बाद युवक ने पत्नी पर फेंका तेजाब, रिम्स के बर्न वार्ड में भर्ती

Digital News
2 Min Read

रांची: नामकुम (Namkum) में एक गुस्साए व्यक्ति ने घरेलू विवाद (Domestic Dispute) के बाद अपनी पत्नी (Wife) पर ही तेजाब (Acid) फेंक दिया।

जिसके बाद पत्नी बुरी तरह से झुलस गई है। झुलसी महिला को आनन फानन में इलाज के लिए रिम्स अस्पताल (RIMS Hospital) में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल महिला का रिम्स के बर्न वार्ड (Burn Ward) में इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, नामकुम के रहने वाले आमिर ने घरेलू विवाद के बाद अपनी पत्नी हिना प्रवीण (Heena Paween) पर तेजाब फेंक दिया, फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

महिला के ऊपर तेजाब फेंक कर आरोपी पति वहां से फरार हो गया। पुलिस आरोपी को ढूंढने में जुट गई है।

पैसा नहीं लाने पर उसे सिगरेट से दागता था

हिना पर मायके से पैसा मांगने का दबाव बनाता था। पैसा नहीं लाने पर उसे सिगरेट से दागता था। बेटी को मैंने कई बार पैसे दिए, ताकि वह सुकून से रह सके। 5 दिनाें से आमिर फिर हिना पर मायके से 10 हजार लाने के लिए दबाव बना रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

शनिवार की रात हिना आई और मुझसे पैसे मांगे। मैंने कहा आमिर को कुछ दिन इंतजार करने को कहो।

इसके बाद हिना ससुराल लौट गई। रविवार सुबह पैसा नहीं मिलने से नाराज आमिर ने उसे जला दिया। इधर, लोअर बाजार पुलिस ने कहा कि अभी पीड़िता की हालत गंभीर है। जैसे ही वह बयान देने की स्थिति में होगी, उससे बातकर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Share This Article