गैंगस्टर अमन मर्डर कांड के बाद रांची सहित राज्य की सभी जेलों में मोबाइल यूज पर रोक

मोबाइल डिटेक्टर की खरीदारी, लगाने, टेस्टिंग व उसे कार्यशील बनाकर वार्षिक मेंटनेंस के निकाला गया टेंडर 8 जनवरी को खुलेगा। इसमें चयनित कंपनी राज्य के सभी जेलों में मोबाइल डिटेक्टर की संख्या तय करने लिए सर्वे करेगी

News Aroma Media
2 Min Read

Gangster Aman Singh Murder : UP के गैंगस्टर अमन सिंह के धनबाद जेल में मर्डर के बाद गृह विभाग (Home Department) एक्शन में आ गया है।

गृह सचिव अविनाश कुमार (Avinash kumar) के निर्देश के बाद रांची सहित राज्य की सभी जेलों में मोबाइल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की कवायद तेज हो गई है।

मोबाइल के सिग्नल को रोकने वाला जैमर अपग्रेड करने व नया जैमर लगाने के साथ मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए मोबाइल डिटेक्टर लगाने की तैयारी की जा रही है। जेल के प्रवेश द्वार से लेकर पूरे परिसर में विभिन्न स्थानों पर मोबाइल डिटेक्टर लगेगा।

मोबाइल डिटेक्टर की खरीदारी होगी

इसके लिए कारा महानिरीक्षक ने टेंडर जारी कर दिया है। कारा महा निरीक्षक उमाशंकर सिंह (Uma Shankar Singh) के अनुसार, जिस स्थान से कैदियों और उनके सामग्री का सबसे अधिक आवाजाही होती है उन स्थानों को चिन्हित किया जाएगा, ताकि किसी भी माध्यम से मोबाइल का मूवमेंट होने पर वह पकड़ में आ जाए। उन्होंने बताया जेलों में लगे जैमर को अपग्रेड करने व नया खरीदने की प्रक्रिया भी चल रही है।

मोबाइल डिटेक्टर की खरीदारी, लगाने, टेस्टिंग व उसे कार्यशील बनाकर वार्षिक मेंटनेंस (Annual Maintenance) के निकाला गया टेंडर 8 जनवरी को खुलेगा। इसमें चयनित कंपनी राज्य के सभी जेलों में मोबाइल डिटेक्टर की संख्या तय करने लिए सर्वे करेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद मोबाइल डिटेक्टर की खरीदारी होगी। कारा महानिरीक्षक उमाशंकर सिंह ने बताया कि मोबाइल डिटेक्टर विभिन्न प्वाइंट पर फिक्सड लगाया जाएगा।

Share This Article