रांची: केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिये चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को समय पर पूरा करायें, ताकि किसानों को उन योजनाओं का लाभ मिल सके।
इन योजनाओं को धरातल पर उतराने के लिये विभिन्न आयामों का प्रयोग करते हुये योजनाओ को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
यह निर्देश कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने वीडियो कॉन्फ्रसिंग के माध्यम से पलामू, लातेहार एवं गढ़वा उपायुक्त एवं कृषि विभाग के पदाधिकारियों को दी।
वह शुक्रवार को नेपाल हाउस में आयोजित प्रमण्डीय स्तरीय समीक्षा बैठक में पलामू प्रमण्डल में कृषि विभाग की ओर से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि किसानों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना ही प्राथमिकता होनी चाहिए।
मंत्री ने अधिकारियों निर्देश दिया कि कृषि ऋण माफी योजना में लाभुकों के चयन में तेजी लायें ताकि अधिक से अधिक किसानों का ऋण माफ किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि इस कार्य को अभियान चलाकर पूरा करें।
कृषि ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुँचे, इसके लिये प्रयास करें। प्रत्येक प्रखण्ड में योजनाओं की जानकारी दें।
इसके लिये प्रखण्ड के प्रमुख स्थानों को चिहिन्त करें एवं वहां पर फ्लैक्स लगाकर सरकार द्वारा किसानों के लिये चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओ की जानकारी दें।
जिला,प्रमण्डल एवं प्रखण्ड स्तर पर कृषि विभागों के भवनों के दीवारों पर दीवार लेखन कर योजनाओं की जानकारी दे सकतें हैं।
कृषि मंत्री ने कहा कि कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुये स्थानीय कलाकारों का सहयोग लेकर नुक्कड़-नाटक के माध्यम से भी लोगों को योजनाओं की जानकारी दे सकते हैं।
इस तरह से प्रचार-प्रसार होने से अधिक से अधिक किसान योजनाओं के प्रति जागरुक होकर उन योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री ने कहा कि बीज वितरण का कार्य ससमय सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन प्रमण्डल में जिस बीज की मांग अधिक है।
उसे ध्यान में ही रखकर बीज वितरण कार्य किया जाये। बैठक में बतलाया गया कि लातेहार में सात दाल मिल, पलामू में आठ और गढ़वा मे सात दाल मिल लगाया जायेगा। कृषि मंत्री ने पलामू उपायुक्त को निर्देश दिया कि पलामू का दाल कॉफी प्रसिद्ध है।
इसे विदेशों तक पंहुचायें और इस कार्य में विभाग पूरी मदद करेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना को धरातल पर उतारने के जिसे उसके विभिन्न आयामों को पूराकर इस योजना को शत-प्रतिशत पूरा करायें।
मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी किसानों का केसीसी कार्ड बनना हैं। उन्होंने पलामू प्रमण्डल के सभी उपायुक्तों को निदेश दिया कि पलामू प्रमण्डल में सभी किसानों का केसीसी कार्ड बनना है इसे सुनिश्चित करें।
इस कार्य के लिये बैंक के साथ बात करें साथ ही उन्हें जल्द से जल्द इस कार्य मे तेजी लाने का निदेश दें।
मौके पर कृषि सचिव अबु बकर सिद्दकी ने पलामू प्रमण्डल के उपायुक्तों एवं कृषि विभाग के पदाधिकारियों को भी कई दिशा निर्देश दिया।