रांची एयरपोर्ट इलाके में छेड़खानी का विरोध करने पर जमकर मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची के एयरपोर्ट इलाके हुंडरू बस्ती में छेड़खानी का विरोध करने पर जमकर मारपीट हुई।

एक युवक रोहित का सिर फट गया, जबकि कई और को भी चोट आई है।

रोहित के बयान पर शराब कारोबारी दिलीप साहू, हेमंत साहू, दुर्गा साहू सहित अन्य के विरुद्ध एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है।

रोहित ने पुलिस को बताया कि चाची आंगन में झाड़ू लगा रही थी।

उसी वक्त दिलीप साहू आया और छेड़छाड़ करने लगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

विरोध करने पर दिलीप का बेटा अजय के अलावा हेमंत साहू, दुर्गा साहू व सुदंर साहू आ गए व उन लोगों से मारपीट की। घटना गुरुवार सुबह करीब 6 बजे की है।

घायल का इलाज चल रहा है सिर में चोट है इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

बता दें की देर शाम इस इलाके में अंधेरा होने के बाद लोगों जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है फिर वहां जुआ खेलते तो कई शराब के अड्डे भी लगे हुए हमेशा देखे जा सकते हैं।

एयरपोर्ट एरिया होने की वजह से उधर लोग ड्राइविंग सिखने या टहलने निकलते हैं और देर शाम जब सभी लौट रहे होते हैं तो वहां अंधेरा होने की वजह से इस तरह का जमावड़ा लगना आम बात हो गई है।

Share This Article